ठिठुरती ठंड में नेफोमा ने सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए ।

ठिठुरती ठंड में नेफोमा ने सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सामाजिक संगठन नेफोमा ने बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 2 अलग अलग झुग्गियों में 200 से ज्यादा कंबल वितरण किए

नेफोमा अपनी कम्बल ड्राइव चला रहा है आज उसी क्रम में नेफोमा सदस्यों द्वारा राइज विला के पीछे बनी दो झुग्गियों में जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए 200 से ज्यादा गरम कम्बल वितरण किए

मुख्य सलाहकार दीपक दूबे ने बताया कि अभी हाल में सर्दी बहुत बढ़ गई है इसलिए संस्था द्वारा कम्बल वितरण की ड्राइव चला कर जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जाएगी ।

नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर को एक ड्राइव चलाईंबती और आज 5 जनवरी को 20 अलग जगहों पर नेफोमा द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में भी कंबल वितरित किया किया गया जिससे जरूरतमंदों को ठंड से बचाया जा सके

आज की ड्राइव में अन्नू खान, दीपक दुबे, अविनाश सिंह, आशीष बंसल, उमेश सिंह, अनूप कुमार, प्रीति सिंह, मोहम्मद सैफ अली, संजय शर्मा, ओमेंद्र सिंह, नवयुग दीक्षित, अभय जैन, साजिद खान, विभोर वैश्य, आशिक अली, डॉ प्रदीप शर्मा, अमित आनंद, आनंद सिंह आदि शामिल रहे ।

NGO