सड़क पर गड्ढों और गंदगी बदबू से परेशान हाईटेक सिटी के हजारों निवासी

सड़क पर गड्ढों और गंदगी बदबू से परेशान हाईटेक सिटी के हजारों निवासी

एक ओर जहां प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गड्ढा मुक्त और गंदगी मुक्त उत्तर प्रदेश का मुहिम चलाए हुए हैं वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख के यथार्थ हॉस्पिटल से लेकर ऐस सिटी तक जाने वाली सड़क पर कई जगह गड्ढों और सड़क किनारे गंदगी से राजहंस, देविका, ट्राइडेंट, पैरामाउंट, स्टेलर जीवन और ऐस सिटी के तथा बिसरख के हजारों निवासी रोज जूझ रहे हैं

नेफ़ोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दूबे जो देविका निवासी भी हैं बताया कि सड़क पर आए दिन बुजुर्ग और बच्चे चोटिल होते हैं , सड़क पर आप टहल नहीं सकते क्योंकि जगह जगह गड्ढे हैं और सांस लेना दूभर होता है बदबू से ।

उन्होंने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी और स्वास्थ्य विभाग से यहां नियमित सफाई और गड्ढों को भरकर सड़क को ठीक करने की गुहार लगाई

Health