पैर में हुआ दर्द अस्पताल में चली गई जान फिर हो गई पुलिस में एफआईआर जाने कौन से हॉस्पिटल ने लेली जान ।

पैर में हुआ दर्द अस्पताल में चली गई जान फिर हो गई पुलिस में एफआईआर जाने कौन से हॉस्पिटल ने लेली जान ।

ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित नवीन अस्पताल के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है। इस केस में आरोप है कि सड़क हादसे में घायल युवक के इलाज में लापरवाही हुई है। जिसके कारण से युवक की जान चली गई। इस मामले में वाहन चालक समेत नवीन अस्पताल के प्रबंधन, डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक बीते 25 मई को दादरी निवासी मनीष कुमार (21 वर्ष) अपनी बाइक से कहीं के लिए निकले थे। रास्ते में बुलंदशहर बाईपास पर अज्ञात कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मनीष को आनन-फानन में बुलंदशहर के बनारसीदास अस्पताल में ले जाया गया।

परिजनों के मुताबिक वहां डॉक्टरों ने इस केस को हल्के जख्मों के चलते घर भेज दिया, लेकिन रात में मनीष के पैर में तेज दर्द बढ़ने पर उसे दादरी स्थित नवीन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहां डॉक्टरों ने हालत सामान्य बताकर किसी गंभीर उपचार या रेफर की आवश्यकता नहीं समझी। घरवालों के द्वारा लगातार पूछने पर भी डॉक्टर उपचार में लापरवाही करते रहे।

इसके बाद 28 मई को मनीष का इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नवीन अस्पताल की लापरवाही और गलत इलाज के ही कारण से मनीष की जान गई। उन्होंने दादरी कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जानकारी दी कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर हादसे में शामिल अज्ञात कार चालक के साथ नवीन अस्पताल के मालिक, डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

Like

Comment

Share

Crime