जरूरमन्दों को सर्दी में कपड़े, कम्बल, रजाई वितरण की नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने ।

जरूरमन्दों को सर्दी में कपड़े, कम्बल, रजाई वितरण की नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने ।

जरूरतमंदों की मदद करने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने परियोजना पुकार के अंतर्गत शाखा-वैशाली,गाज़ियाबाद और ग्रेटर नोएडा अल्फा 2 की झुगियों में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च केपीजीडीएम बैच 2022-24 के संकाय, छात्रों और फैकल्टी के योगदान से जरूरतमंदों और वंचितों को गर्म कपड़े, रजाई, कम्बल और स्टेशनरी का सामान वितरित किया।

इस नेक कार्य में संस्था से प्रतिमा तिवारी, सौम्या तिवारी, मानपाल गुरुंग, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से अतुल अरोडा,डॉ.अर्पिता श्रीवास्तव डॉ.सपना ,राकेश ,डॉ अरविंद भट्ट का विशेष योगदान रहा।

NGO