पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का सराहनीय कार्य चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपी निकले दुकान पर काम करने वाले, कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया एक लाख का इनाम ।

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का सराहनीय कार्य चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपी निकले दुकान पर काम करने वाले, कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया एक लाख का इनाम ।

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट थाना बिसरख पुलिस एसओजी टीम (अपराध शाखा) द्वारा चेरी कॉन्त्री सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए दो हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार किए कब्जे से लूटे गए ₹72 हजार, एक चेक बुक, एक फोन, रक्त रंजित कपड़े व एक चाकू बरामद किया गया

पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर द्वारा पुलिस टीम को ₹1 लाख पुरस्कार देने की घोषणा की गई थाना बिसरख पुलिस एसओजी टीम अपराध शाखा द्वारा थाना क्षेत्र बिसरख में हुए दोहरे हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अमन हयात खान पुत्र मुर्तजा खान निवासी दरियापुर थाना संग्रामपुर जिला मोतिहारी बिहार वर्तमान पता 1702 फ्रेंच अपार्टमेंट, दूसरा अभियुक्त सौरभ पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम खबर जिला मोहाली पंजाब वर्तमान निवासी फ्लैट नंबर 1008a टावर स्प्रिंग मीडोज को थाना क्षेत्र के गैलेक्सी वेगा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मृतक दंपति लूटे गए ₹72000, एक विवो फोन, रक्त रंजित कपड़े एवं चाकू बरामद हुआ है

पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर द्वारा घटना का सफर करने वाली पुलिस टीम को ₹1 लाख पुरस्कार देने की घोषणा की गई है दिनांक 3 नवंबर 2020 की रात को थाना क्षेत्र के पास सोसाइटी चेरी काउंटी में निवास करने वाले दंपत्ति विनय कुमार गुप्ता तथा श्रीमती नेहा गुप्ता की उनके ही फ्लैट नंबर 205 में अज्ञात बदमाश के द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसके संबंध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया था इसका सफल अनावरण करते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्त अमन हयात खान को गिरफ्तार कर लिया गया

Crime