मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी को 3000 करोड़ रुपए की लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की*
अक्सर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी को शानदार तोहफे देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने जो लग्जरी गाड़ी अपनी पत्नी को तोहफे में दी है वह रोल्स-रॉयस की सबसे टॉप मॉडल है। इस गाड़ी की खासियत यह है कि इसमें 3000 हीरे जड़े हुए हैं और इसी गाड़ी में नीता अंबानी अपने दफ्तर जाना भी पसंद करती है। जिस किसी ने भी नीता अंबानी की इस लग्जरी गाड़ी को देखा है, उन्हें उनके आलीशान जीवन की खूब तारीफ करते हुए देखा गया है।
![May be an image of 4 people, people smiling and car](https://scontent.fdel13-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/426600907_796550925824310_1123511940334747610_n.jpg?stp=dst-jpg_p526x296&_nc_cat=110&ccb=1-7&_nc_sid=dd5e9f&_nc_ohc=RwvNM4q6cxMAX87Jzfi&_nc_ht=scontent.fdel13-1.fna&oh=00_AfCzTRxM0-gmlHZUHIQeUDLEXo3Fe4vf2t6_T1R2Vh_ABA&oe=65D1D7D9)