गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डा. महेश शर्मा का जन्मदिन शनिवार को धूमधाम से मनाया गया इस दौरान नोएड़ा ग्रेटर नोएडा नोएड़ा एक्सटेंशन शहर में भव्य आयोजन का कार्यक्रम किया गया ग्रेटर नोएडा के कार्यक्रम में पूरे जिले से सांसद डा. महेश शर्मा के समर्थक पहुंचे। ग्रेटर नोएडा के इस कार्यक्रम को देखकर लग रहा था कि मानो जनसैलाब उमड़ आया हो डा. महेश शर्मा एक प्रतिनिष्ठित चिकित्सक हैं नोएडा में उनके द्वारा स्थापित किया गया कैलाश अस्पताल समूह नोएडा का प्रसिद्ध अस्पताल है। डा. महेश शर्मा नोएडा क्षेत्र (गौतमबुद्धनगर) से दूसरी बार सांसद हैं। सांसद डा. महेश शर्मा का जन्म 30 सितंबर 1959 को हुआ था। शनिवार (30 सितंबर) को उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है।

