ये जब्र भी देखा है तारीख़ की नज़रों ने, लम्हों ने ख़ता की थी सदियों ने सज़ा पाई – विधायक धीरेंद्र सिंह

ये जब्र भी देखा है तारीख़ की नज़रों ने, लम्हों ने ख़ता की थी सदियों ने सज़ा पाई – विधायक धीरेंद्र सिंह

ज़ेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 18 अप्रैल 2024 को गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के कुटवाया झाझर रोड पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा के लोकसभा गौतमबुद्धनगर के प्रत्याशी श्री महेश शर्मा की पक्ष में आयोजित जनसभा में उपस्थित हजारों लोगों के मध्य मशहूर शायर श्री मुजफ्फर रज्मी की लाइनों के माध्यम से तत्कालीन सरकारों में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोलते हुए उपरोक्त बातें कहीं, इससे पहले जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह अपने आवास से हजारों ट्रैक्टरों और गाड़ियों के काफ़िले के साथ सभा स्थल तक पहुंचे।

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने तत्कालीन सरकारों पर कड़ा प्रहार करते हुए उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि *”तत्कालीन सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर था। जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थित नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले हुआ करते थे। किसानों से उनकी जमीनों को लेने के लिए गोलियां चलती थी। भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की एक लंबी दास्तां इस प्रदेश ने झेली है। 2017 से पहले यह गौतमबुद्धनगर गुंडागर्दी और माफियाओं के नाम से विख्यात था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने जनसभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि *”वर्ष 2014 से पहले लोगों में परस्पर अविश्वास था। भारत का दुनिया में सम्मान खत्म हो चुका था, सीमाएं सुरक्षित नहीं थी। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका था। किसान और नौजवान आत्महत्या कर रहा था। महिलाएं असुरक्षित थी। गरीब की कल्याणकारी योजनाओं पर तत्कालीन सरकारों के लोग डकैती डाल रहे थे, लेकिन 2014 के बाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बड़ा है। आज देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है। आतंकवाद और अलगाववाद का खात्मा हुआ है। व्यापारी सुरक्षित हैं। तत्कालीन सरकारों के जनप्रतिनिधि आतंकवाद और अलगाववाद पर बोलने को तैयार नहीं थे, लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 खत्म हुई है साथ ही तीन तलाक की कुप्रथा भी समाप्त हो गई। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आज जेवर में बन रहा है।

Poltics