एमआईएमटी ने किया सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन

एमआईएमटी ने किया सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन

रामपुर एमआईएमटी ने किया सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन माह नवंबर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन एमआईएमटी में किया गया

इस यातायात जागरूकता अभियान का संचालन कुंवर खदीजा नाज एवं अश्वनी वर्मा ने किया एमआईएमटी के डायरेक्टर डॉक्टर शादाब खान है मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सुमित कुमार एवं प्रेमचंद को साल पहनकर उनका सम्मान किया इस यातायात जागरूक अभियान में एमआईएमटी के काफी अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी अवधेश कुमार थे उनके अलावा सुमित कुमार प्रेमचंद हेड कांस्टेबल सनोज कुमार हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार एवं महिला हैड कांस्टेबल छोटू रानी महिला कांस्टेबल आरके वर्मा आदि उपस्थित रहे

इस मौके पर टीएसआई सुमित कुमार ने ट्रैफिक नियम एवं ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया और सभी बाइक चलाते हुए हेलमेट लगाने का अनिवार्य रूप से कहा उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु हेलमेट न पहनने से होती है इसलिए हमको हेलमेट पहनने की आदत डालना चाहिए टीएसआई प्रेमचंद ने यातायात नियमों का पालन करने से होने वाले चालान के बारे में बताएं उन्होंने बताया अगर कोई नाबालिक बाइक या स्कूटी चलाता है तो उसको चालान उसके अभिवावक के नाम पर होगा इसलिए अभिवावक को चाहिए कि अपने नाबालिक बच्चों को बाइक आदि ना दे

यातायात प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना कर चार पहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट नहीं लगना वाहन की तेज रफ्तार और और गलत दिशा हादसों की वजह बन रही है हर वर्ष की तरह इस माह में 30 नवंबर तक पुलिस यातायात माह का आयोजन किया जा रहा है इस अभियान का उद्घाटन अंबेडकर पार्क रामपुर सिविल लाइंस से किया था इस अभियान से लोगों को जागरूक किया जाएगा स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस मौके पर एमआईएमटी की कुमारी इलमा ने हाल में उपस्थित सभी को अपनी भाषण में यातायात नियमों के बारे में बताया डॉक्टर शादाब खान ने भी इस अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक किया और सभी को बाइक चलाते हुए स्पीड का ध्यान रखना को कहा और बाइक चलाते हुए हेलमेट बनने की अनिवार्य बताया और युवाओं को गलत दिशा में बाइक ना चलने को कहा क्योंकि इससे दुर्घटना होती है

यातायात जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जन मानस में यातायात नियमों का पालन संबंधी जागरूक जैसे सीट बेल्ट हेलमेट पहनना ओवर स्पीडिंग ना करना रेड लाइट जंपिंग न करना वहां चलते हुए मोबाइल फोन इयरफोन प्रयोग न करना नशे नींद की हालत में वहां न चलने आज के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया

इस कार्यक्रम में हम्माद खान, वकार अली, फहीम खान, अनमोल कुमार, फैसल खान, मुहासिब, अफजल अली, फाजिल राजा खान,, रोहित, अश्वनी वर्मा, आजईम खान, जीशान खान, मोहम्मद शादाब, मदीहा, खदीजा नाज, अलीना जासरा, इलमा, हर्षिता, फरहीन, अजका, मरियम आदि मौजूद रहे

Health