मिगसन प्रोजेक्ट के फ़्लेट निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं व रजिस्ट्री न कराने पर बिल्डर के खिलाफ कराई एफआईआर ।

मिगसन प्रोजेक्ट के फ़्लेट निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं व रजिस्ट्री न कराने पर बिल्डर के खिलाफ कराई एफआईआर ।

ग्रेटर नोएडा, सुरजपुर स्थिति मिगसन ग्रीन मैनसन सोसाइटी के निवासियों ने दिनांक 01/08/2021को लगातार चौथे रविवार को श्रृंखला बद्ध परिवार सहित जिसमें भारी संख्या में महिलाएं एवम् बच्चे भी शामिल थे, सोसाइटी के मुख्य द्वार पर मिगसन बिल्डर और यू पी एस आई डी सी के खिलाफ़ धरना प्रर्दशन एवम् जमकर नारेबाज़ी की।

इसके बाद सभी सोसाइटी वासी एकत्रित होकर सुरजपुर थाने में जाकर बिल्डर के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई। लोगों का आरोप है कि छः साल पहले ही पूरा भुगतान लेने के बाद भी फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं की। OC व CC लिए बिना लोगों को झूंठ बोलकर फ्लैट्स में रखा गया है। लोग परिवार सहित रह रहे हैं यदि कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। प्रशासन आंख बंद करके बैठा है। सोसाइटी वासियों की मांग है कि प्रशासन बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही करे और सोसाइटी मे रह रहे लोगों के फ्लैट्स की रजिस्ट्री कराए और बिल्डर से क्षतिपूर्ति कराए।

सोसाइटी वासियों का कहना है कि उनके फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हुई और बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वह आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।

इस अवसर पर श्री शैलेंद्र सिंह, श्री प्रशांत ठाकुर, श्री नवीन राठौर, श्री सतीश कुमार शर्मा, श्री विक्रांत सिद्धू, श्री राजकुमार सिंह, श्री मेसी कुमार, श्री रविन्द्र सिंह, श्री अनमोल त्यागी, श्री संजीव कुमार, श्री श्रीकांत पालमरेड्डी इत्यादि मौजूद थे।

Delhi NCR