मिगसन बिल्डर के खिलाफ अक्रोशित होकर निवासियों ने निकाली कार रैली, बिल्डर की साइट पर किया धरना प्रदर्शन, लगाया गुंडों से धमकाने का आरोप, बिल्डर का पक्ष लेकर स्थानीय भाजपा नेता ने कराई अपनी फजीहत

मिगसन बिल्डर के खिलाफ अक्रोशित होकर निवासियों ने निकाली कार रैली, बिल्डर की साइट पर किया धरना प्रदर्शन, लगाया गुंडों से धमकाने का आरोप, बिल्डर का पक्ष लेकर स्थानीय भाजपा नेता ने कराई अपनी फजीहत

ग्रेटर नोएडा, सुरजपुर स्थिति मिगसन ग्रीन मैनसन सोसाइटी के निवासियों ने रविवार, दिनांक 05/09/2021को लगातार नवें हफ्ते से श्रृंखला बद्ध परिवार सहित धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। रैली में भारी संख्या में महिलाएं एवम् बच्चे भी शामिल थे। रैली सोसाइटी के मुख्य द्वार से शुरू हुई और मेनटेंस कार्यालय के सामने नारेबाज़ी करते हुए मिगसन बिल्डर और यू पी एस आई डी सी के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की गई।फिर सभी सोसाइटीवासी बिल्डर के बुलाने पर उनसे बातचीत करने मिगसन विन पर पहुंचे परंतु बिल्डर ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया और सभी से जिसमेंमहिलाएंभी थी अभद्रता की और रोड़ को बंद कर दिया फिर सभी सोसाइटी वासियों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की फिर रोड़ को खोला गया।

कुछ स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता भी बिल्डर का साथ दे रहे थे और पूरा पुलिस प्रशासन भी बिल्डर को बचाने में लगा है।सभी सोसाइटी वासियों का आरोप है कि छः साल पहले ही पूरा भुगतान लेने के बाद भी फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं की। OC व CC लिए बिना लोगों को झूठ बोलकर फ्लैट्स में रखा गया है। लोग परिवार सहित रह रहे हैं यदि कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। प्रशासन आंख बंद करके बैठा है।

सोसाइटी वासियों की मांग है कि प्रशासन बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही करे और सोसाइटी मे रह रहे लोगों के फ्लैट्स की रजिस्ट्री कराए और बिल्डर से क्षतिपूर्ति कराए। सोसाइटी वासियों का कहना है कि उनके फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हुई और बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वह आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।

इस अवसर पर श्री नवीन राठौर, श्री रवीन्द्र सिंह, श्री विरेन्द्र चौधरी, श्री बलवीर सिंह, श्री एस के गर्ग, श्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, श्री मधुसूदन भट्ट, श्री कुमार अमित, श्री बलजिंदर सिंह, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्री एच डी शर्मा, श्रीमती योगिता शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

Delhi NCR