नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान से मिले मौलिक भारत के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल स्ट्रेस प्रोजेक्ट ( लटके हुए बिल्डर प्रोजेक्ट) से जुड़े निवेशकों के हितों को लड़ाई में एक साथ आए मौलिक भारत और नेफोमा

नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान से मिले मौलिक भारत के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल स्ट्रेस प्रोजेक्ट ( लटके हुए बिल्डर प्रोजेक्ट) से जुड़े निवेशकों के हितों को लड़ाई में एक साथ आए मौलिक भारत और नेफोमा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट देश मे अलग अलग प्राधिकरण में नेताओ, सरकारी बाबुओं, बिल्डरों के गठजोड़ के ख़िलाफ़ व आम निवेशको के हित में गौतमबुद्ध नगर सहित दिल्ली एनसीआर व पूरे देश के स्ट्रेस प्रोजेक्ट ( लटके हुए बिल्डर प्रोजेक्ट) से जुड़े निवेशकों के संगठनों को साथ लाने के लिए एक साथ आए प्रसिद्ध सामाजिक संस्थाएँ मौलिक भारत व नेफोमा ( नोयडा एस्टेट्स फ़्लैट ओनर्स मेन ओरगेनेज़ेशन )

आज नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान से उनके कार्यालय में मौलिक भारत के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने लंबी मुलाक़ात की । दोनो संस्थाओ ने तय किया है कि दिल्ली व एनसीआर की सभी प्रमुख संस्थाओ को जो बिल्डरों के स्ट्रेस प्राजेक्ट्स के ख़िलाफ़ लड़ाई कर रही हैं की साथ जोड़ा जाएगा और सभी साथ जुड़ने वाली संस्थाओ का आगामी 26सितंबर को नोयडा में “ मौलिक जैन संवाद” आयोजित किया जाएगा। व्यापक विमर्श के बाद सबके द्वारा स्वीकृत “समाधान कार्यक्रम” को सरकार , संविधानिक संस्थाओं, विभिन्न प्राधिकरणों आदि को भेजा जाए ताकि अटके व आने वाले प्रोजेक्ट का संचालन प्रस्तावित रोडमैप के अनुरूप हो सके जिससे भविष्य में कोई भी बिल्डर गड़बड़ी न कर सके , कोई भी प्राधिकरण व सरकार अपनी जवाबदेही से न भागे और कोई भी निवेशक ठगा महसूस न करे।

Delhi NCR