नोएडा ऑथोरिटी और बिल्डर ने मिलीभगत करके बेच दी लोट्स बुलवर्ड सोसाइटी के निवासियों की यूटिलिटी सेंटर व अन्य सुविधाओं की जगह ।

नोएडा ऑथोरिटी और बिल्डर ने मिलीभगत करके बेच दी लोट्स बुलवर्ड सोसाइटी के निवासियों की यूटिलिटी सेंटर व अन्य सुविधाओं की जगह ।

नोएडा सेक्टर 100 नोएडा की सोसाइटी में यूपी अपार्टमेंट एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए बिल्डर ने नोएडा प्राधिकरण के अफसरों से मिली भगत कर सोसाइटी में कई जगह नक्शो में फेरबदल कर अपने मुताबिक चेंज करवा कर सोसाइटी निवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है जिसका खामियाजा आज सोसाइटी के निवासी उठा रहे हैं

यूपी अपार्टमेंट्स के अनुसार, RERA. फ्लैट मालिकों के लिए फ्लैट और कॉमन एरिया, कॉमन सुविधाएं हैं, बिल्डर द्वारा फ्लैट के अलावा कुछ भी नहीं बेचा जा सकता है। कोई भी व्यावसायिक क्षेत्र, दुकानें, स्वतंत्र क्षेत्र या कुछ भी नहीं है जिसे बेचा जा सके। यह अवैध है। क्लब, बिजनेस सेंटर सब पर अधिकार सोसाइटी निवासियों का होता है। बिल्डर के बाद AoA का है। हमेशा से यही माना है जिन लोगों ने इसको खरीदा है, उन्हें बिल्डर / आईआरपी के पास अपना रिफंड क्लेम दर्ज करना चाहिए लेकिन बिल्डर ने अपने फायदे के लिए अन्य लोगों को बेच दिया जिससे निवासियों में रोष है निवासियों ने कई बार नोएडा ऑथोरिटी में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।

यह सोसायटी अब आईआरपी के अधीन है क्योंकि बिल्डर ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है यूटिलिटी सेंटर निवासियों की सेवा के लिए मेडिकल क्लिनिक आदि के लिए था हालांकि, अवैध रूप से एनए, आरपी और अन्य की मिलीभगत से यूटिलिटी सेंटर के नक्शे को दुकानों आदि के लिए बदल दिया गया, और बेचना स्टार्ट कर दिया है निवासियों ने कहा यह एक धोखाधड़ी है।

निवासियों का कहना है जो इसकी आवाज उठाता है उसको धमकी मिलने लगती है ।

May be an image of road and text

Real Estate