Ghaziabad के०एम० रेजिडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद के निवासियों ने दिनांक 21 दिसंबर 2025 को डेवलपर श्री हरेंद्र खोखर, SRB Promoters Pvt Ltd के विरुद्ध शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया निवासियों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा समय-समय पर सोसायटी के लंबित कार्यों, मेंटेनेंस व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के अनेक वादे किए गए, किंतु उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। 
पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से डेवलपर सोसायटी में उपस्थित नहीं हो रहा है, जिसके कारण कई महत्वपूर्ण कार्य अब भी लंबित हैं।
बिल्डर पिछले 15 वर्षों से निवासियों को दिए गए वादों को पूरा नहीं कर रहा है। फ्लैट मालिकों द्वारा पूरा भुगतान किए जाने के बावजूद आज तक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। न तो STP की व्यवस्था है, न पावर बैकअप, न समुचित पार्किंग और न ही स्विमिंग पूल , न तो लिफ्टें सही अवस्था में हैं और न ही उनकी वैध एनओसी उपलब्ध है। साथ ही, फायर सेफ्टी की एनओसी भी प्राप्त नहीं की गई है। 
इसके अतिरिक्त मेंटेनेंस तथा क्लब बुकिंग के नाम पर ली गई राशि का दुरुपयोग किया गया है और आज तक कोई लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया गया है निवासियों के अनुसार दिनांक 1 दिसंबर 2025 से बिल्डर द्वारा सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग सेवाएँ हटा ली गईं, जिससे सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है और स्वच्छता की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। सोसायटी परिसर में गंदगी का अंबार लग गया है, जिससे निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
16 दिसंबर 2025 को सोसायटी के निवासी जिलाधिकारी, गाज़ियाबाद एवं गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के अधिकारियों से मिले थे, जहाँ अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया था। इसके अतिरिक्त, निवासी नंदग्राम थाना में बिल्डर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने भी गए, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। 
इन समस्याओं के विरोध के निवासियों ने सोसायटी में पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से पोस्टर लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया तथा एक बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की। इसके साथ ही निवासियों ने सामूहिक रूप से सोसायटी परिसर की सफाई कर यह संदेश दिया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं और स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण चाहते हैं।
