के०एम० रेजिडेंसी बिल्डर ने सोसाइटी से हटाई सिक्योरिटी निवासियों ने थाने में की शिकायत।

के०एम० रेजिडेंसी बिल्डर ने सोसाइटी से हटाई सिक्योरिटी निवासियों ने थाने में की शिकायत।

के.एम. रेजिडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन, एनएच-58 बाईपास, गाजियाबाद के निवासियों की बढ़ी चिंता बिल्डर ने हटाई सोसाइटी से सिक्योरिटी, सोसायटी में बिल्डर हरेंदर कोचर m/s SRB Promoters Private Limited की निरंतर लापरवाही, उदासीनता एवं अवैधानिक कृत्यों के कारण निवासियों के जीवन एवं सुरक्षा पर प्रत्यक्ष खतरा उत्पन्न हो गया है, जो किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है।

1. लिफ्ट एवं एस्केलेटर अधिनियम, 2024 का गंभीर उल्लंघन सोसायटी की मुख्य लिफ्ट अत्यंत जर्जर, असुरक्षित एवं दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में है। यह अत्यंत चिंताजनक है कि बिल्डर द्वारा आज तक लिफ्ट एवं एस्केलेटर अधिनियम, 2024 के अंतर्गत आवश्यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) प्राप्त नहीं किया गया है। लिफ्ट का बार-बार खराब होना सीधे-सीधे मानव जीवन के लिए खतरा है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बिल्डर पर बनती है। लिफ्ट के बार-बार खराब होने के कारण महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को अपने-अपने फ्लैटों तक आने-जाने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

2. सुरक्षा स्टाफ को पूर्णत हटाकर सोसायटी को असुरक्षित छोड़ा जाना दिनांक 01.12.2025 को बिल्डर द्वारा बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के संपूर्ण सुरक्षा स्टाफ को हटा दिया गया। इससे सोसायटी पूरी तरह असुरक्षित हो गई है। महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है, जो कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भी अत्यंत आपत्तिजनक है।

3. सफाई एवं हाउसकीपिंग स्टाफ हटाकर अस्वच्छ स्थिति उत्पन्न करना लगभग 15–20 दिन पूर्व बिल्डर द्वारा हाउसकीपिंग स्टाफ भी हटा दिया गया, जिसके फलस्वरूप सोसायटी में कचरा फैल गया है तथा अत्यंत गंदी एवं अस्वास्थ्यकर स्थिति बन गई है। यह स्थिति न केवल नगर निगम के नियमों का उल्लंघन है, बल्कि संक्रामक रोगों के फैलाव का भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।

4. पिछले डेढ़ वर्ष से बिल्डर की पूर्ण अनुपस्थिति एवं जिम्मेदारी से पलायन पिछले 1.5 वर्षों से बिल्डर द्वारा सोसायटी की किसी भी प्रकार की देख-रेख नहीं की जा रही है। सोसायटी को व्यावहारिक रूप से उसके हाल पर छोड़ दिया गया है यदि वर्तमान परिस्थितियों में कोई भी गंभीर या जानलेवा हादसा होता है, तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बिल्डर की लापरवाही के कारण होगी।जबकि निवासियों ने GDA और प्रशासन को कई बार शिकायत की है, पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Delhi NCR