कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर फोड़ दिया नारियल ब्रेन मे आ गई सूजन।

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर फोड़ दिया नारियल ब्रेन मे आ गई सूजन।

सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit pradeep mishra) शिवपुराण कथाओं से ज्यादा टोटकों के लिए मशहूर हैं। अब डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है. इसका कारण है दिमाग में सूजन. सिर पर नारियल लगने से पंडित प्रदीप मिश्रा का दिमाग सूज गया है. इसके चलते उनकी आगामी शिवपुराण कथाएं रद्द कर दी गई हैं.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने वीडियो जारी कर अपने अनुयायियों से कथाओं के लिए समय भी मांगा है. उन्होंने कहा कि पूरी तरह ठीक होने के बाद वह कथा जरूर करेंगे। पंडित प्रदीप मिश्र की कहानियों को सुनने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर इंतजाम भी कमजोर हो जाते हैं.

घायल होने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा का तीन दिन तक इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चला। सोशल मीडिया पर पंडित प्रदीप मिश्रा के भगवान शिव से जुड़े टोटके आए दिन वायरल होते रहते हैं। परीक्षा में पास होने के लिए बिल्व पत्र पर शहद लगाकर शिवलिंग पर चिपकाने की उनकी तरकीब वायरल हो गई। इसे लेकर विवाद भी हुआ था.

29 मार्च को सीहोर के आष्टा में लगी थी। उस समय पंडित प्रदीप मिश्रा महादेव की होली खेलने भक्तों के बीच आये थे. वह एक रथ पर सवार थे, इसी दौरान एक अनुयायी ने भरी भीड़ में से प्रसाद स्वरूप नारियल फेंक दिया। सिर पर नारियल लगने से पंडित मिश्र को चक्कर आ गया।

इंदौर में कराया इलाज चोट को लेकर Pandit pradeep mishra ने अपने फैमिली डॉक्टर से सलाह ली. डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए इंदौर जाने को कहा। इसके बाद वह तीन दिन तक इंदौर के सिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती रहे। सीटी स्कैन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। अब उन्हें कुछ दिनों तक आराम की सलाह दी गई है.

May be an image of 1 person

Crime