किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा मासूम, 14 महीने पहले किया था अगवा, आरोपी के भी छलक पड़े आंसू

किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा मासूम, 14 महीने पहले किया था अगवा, आरोपी के भी छलक पड़े आंसू

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने करीब 14 महीने पहले अगवा किए हुए बच्चे को बरामद कर लिया जिसके बाद अनोखा नजारा देखने को मिला. मासूम किडनैपर से ही लिपट कर जोर-जोर से रोने लगा जिसके बाद आरोपी के भी आंखों से आंसू छलक पड़े.

दरअसल जयपुर के पुलिस थाने से भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मासूम किडनैपिंग के आरोपी से लिपटकर जोर-जोर से रो रहा है, बच्चा उसे छोड़ने को तैयार नहीं है. बच्चे को रोते देख आरोपी के आंखों से भी आंसू बहने लगे.

यह देखकर पुलिस के जवान ने जबरदस्ती आरोपी से लिपटे बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंप दिया लेकिन फिर भी बच्चा रोता रहा. बता दें कि आरोपी किडनैपर ने इस बच्चे को अगवा कर 14 महीने तक अपनी कैद में रखा था. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी का नाम तनुज चाहर है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है. उसे बीते दिनों जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ से अरेस्ट किया था. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब उसने दाढ़ी- मूंछ बढ़ाकर और भगवा चोला पहन कर साधु का वेश धारण कर रखा था.

#Kidnapping#Rajasthan#BizarreNews#Jaipur#ATCard

May be an image of 3 people, people smiling and text

Crime