नोएड़ा में हुआ टेलेंट की खोज सीजन 1 में वालीबुड की कई जानीमानी हस्तियों ने भाग लिया, देश के प्रमुख समाजसेवी को जय हो अवार्ड से किया गया सम्मानित ।

नोएड़ा में हुआ टेलेंट की खोज सीजन 1 में वालीबुड की कई जानीमानी हस्तियों ने भाग लिया, देश के प्रमुख समाजसेवी को जय हो अवार्ड से किया गया सम्मानित ।

नोएड़ा में ऑन टाइम मीडिया द्वारा सेक्टर 62 सिंघानिया यूनिवर्सिटी में टैलेंट की खोज सेमीफाइनल व जय हो अवॉर्ड का प्रोग्राम आयोजित किया गया, बच्चों के ऑडिशन, अवॉर्ड सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक चला, जिसमें पूरे देश भर से आए 300 बच्चों ने भाग लिया, जिसमे डांस, सिंगिंग, एक्टिंग का परफॉर्मेंस बच्चों द्वारा किया गया, उसके बाद देश के प्रमुख समाजसेवियो व बच्चों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया उनमे प्रमुख है चाइल्ड एक्ट्रेस चाहत सिंह, आदित्य छेत्री, अंकिता वर्मा, अंशिका वर्मा, टोलप्लाज़ा कम्पनी इमेजिन आर्क उधोगपति विकास सिंह, आसिम खान, मो० फरुद्दीन हैदराबाद, विष्णु गुप्ता हाथरस, तनवीर अहमद कांग्रेस नेता आदि,
चीफ गेस्ट में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, स्वेताभ पाण्डेय डीएसपी नोएड़ा, रिटायर डीएसपी रमन पाल, उमेश शर्मा चैयरमेन अपराध शाखा उ०प्र०, वालीबुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी, हेमंत विरजे, गुफी सिंगर, डीआईडी फेम कमलेश पटेल, अब्बास अली, मॉडल शिखा सिंह, बबीता चौधरी ने सबको अवार्ड देकर सम्मानित किया,
नोएडा की फ़्लाइंग डांस एकेडमी के 15 बच्चों का फाइनल के लिए चुने गए जिनका फाइनल मुम्बई में होगा, जिसके लिए कल अकादमी मे खुशी की लहर दौड़ गयी सभी बच्चों के टेलेंट को मुंबई मे देखने का मौका मिलेगा डांस अकादमी की टीचर अंशिका वर्मा को भी तीन नेशनल अवार्ड मिल चुके है,
आयोजक ऑन टाईम के डायरेक्टर बिजेंद्र गोस्वामी ने बताया पूरे देश से 300 बच्चों ने परिवार सहित भाग लिया, जिसमे 104 बच्चे मुम्बई फाइनल राउण्ड के लिए सलेक्ट किए गए है जो कि 14 जनवरी 2019 में होगा, पहले विजेता को निशान की कार रेडिगो व एक लाख नगद दिया जाएगा, द्वतीय विजेता को स्कूटी व 51 हजार रुपए दिए जाएंगे ।
Entertainment