ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज अंतर्राष्ट्र महिला दिवस के अवसर पर नाट्रोपैथ न्यूट्रीशनिस डॉक्टर वसीमा खां एवं कैंब्रिज मॉन्टेसरी प्लेस्कूल व नेफोमा सदस्य अनामिक झा के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भरता बनाने के लिए गौर सिटी में कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के स्वरुप मॉडल एवम एयरियल डांसर सुभी अग्रवाल शामिल हुई, यह कार्यक्रम महिला संगठन स्टाइल आइकॉन दिवस के द्वारा आयोजित की गई , इस संगठन का उद्देश सभी व्यवसायिक एवम समस्त गृहणियों के उत्थान व प्रोत्साहन हेतु आयोजित किया गया। यह इस संगठन का पहला कार्याक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, इस आयोजन में विभिन्न विभिन्न व्यवसाय से महिलाएं उपस्थित हुई।
नेफोमा सदस्य अनामिका झा ने कहा एक सफल महिला वो ही होती है जो की अपने तरफ फेकी हुई ईंटो से भी अपने सपनो की ईमारत की नीव रख सके और अपना मुकाम हासिल कर सकें”… हमारे संस्था का एक ही मकसद है की हम उन महिलाओं की उत्थान हेतू हरसंभव सहायता कर सके और उन्हें पुरुष प्रधान समाज में अपनी पहचान बनाने में मदद प्राप्त हो।
यह आवश्यक है की महिलाएं अपने दैनिक कार्य एवम व्यस्त समय से अंतराल ले और अपने लिए कीमती समय निकालें, आगे आने वाले समय में हम इसी तरह की और भी कई कार्यक्रमों को आयोजित करते रहेंगे । हमें बस आपका साथ व विश्वास मिलता रहे ।