भारत ने रचा इतिहास T 20 वर्ल्ड कप जीता रात में मनी दिवाली

भारत ने रचा इतिहास T 20 वर्ल्ड कप जीता रात में मनी दिवाली

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इतिहास रच दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।

भारत ने आखिरकार 11 साल के ICC खिताब और 13 साल के वर्ल्ड कप सूखे को खत्म किया है। भारत का ये दूसरा T20 वर्ल्ड कप है। भारत ने आखिरी बार 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, जबकि आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप उठाया था।

बारबाडोस में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका लक्ष्य के करीब पहुंच गया था, लेकिन घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने उसे 169 रन पर रोक दिया और 7 रन से मैच और खिताब जीता।

साउथ अफ्रीका ने हालांकि एक समय पर भारत से ये मैच अपने शिकंजे में ले लिया था, लेकिन एक बार फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के मसीहा बने और विकेट लेकर न केवल भारत की वापसी कराई, बल्कि जीत में भी अहम भूमिका निभाई। बुमराह जब बॉलिंग करने आए तब साउथ अफ्रीका मैच जीता हुआ था। उसे 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, लेकिन बुमराह ने अपना शिकंजा कसा, जिसका फायदा हार्दिक पांड्या को मिला, जिन्होंने खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन को आउट किया और यहीं से बाजी पलटी।

विराट कोहली को मैच में शानदार अर्धशतक के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने मैच में 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 76 रन की पारी खेली। बता दें कि कोहली ने आज T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की भी घोषणा कर दी।

Sport