बिसरख भाजपा मण्डल कार्यकर्ताऔ ने होली मिलन में किया सांसद डॉ० महेश शर्मा का भव्य स्वागत ।

बिसरख भाजपा मण्डल कार्यकर्ताऔ ने होली मिलन में किया सांसद डॉ० महेश शर्मा का भव्य स्वागत ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख मण्डल में भव्य होली मिलन समारोह द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं माननीय सांसद आदरणीय श्री डॉ० महेश शर्मा और एम एल सी विधायक श्री चन्द्र शर्मा अध्यक्ष गजेन्द्र मावी द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल संस्थान के चैयरमैन बिजेन्द्र मुंशी जी, जिला उपाध्यक्ष पवन नागर मंडल प्रभारी सतीश भाटी मंडल प्रभारी सुनील नागर और मंडल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताऔ सहित विभिन्न सौसायटी के एओए के अध्यक्ष और महासचिव के साथ फूलो की होली का आयोजन हुआ

मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान ने सभी अतिथियो का स्वागत किया और अपने कार्यकर्ताऔ के साथ फूलो के साथ होली खेली इस मोको पर सुमित वसोया, संगीता तिवारी, आशीष दुबे, जितेन्द्र सैन, अजय शर्मा, पंकज सिंह, अशुतोष श्रीवास्तव,क्षितिज गुप्ता, धनंजय पाठक, वीनू चौहान, कन्हैया गुप्ता रहे एस आर वी इवेंट्स के कलाकारों द्वारा होली गीत गाए गए ।

+6

Poltics