आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे सहित तीन की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे सहित तीन की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

नोएडा थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर 7 मई को पंप कर्मियों के साथ गाली गलौज कर जानलेवा हमला करने के आरोपों से घिरे दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। संबंधित न्यायालय की ओर से आप विधायक,उनके बेटे समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। स्टे के लिए आप विधायक बीते कई दिनों से न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे थे। आप विधायक और उनके बेटे समेत तीन के खिलाफ फेस- वन थाने में जानलेवा हमला, लूट का प्रयास और एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है।

आप विधायक और उसके बेटे समेत तीनों आरोपियों की तलाश में नोएडा पुलिस की दो टीमें बीते कई दिनों से दिल्ली स्थित उनके आवास समेत ठिकानों पर दबिश दे रही थीं। पुलिस फरार चल रहे विधायक, उनके पुत्र अनस और अबु बकर की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही थी। आप विधायक समेत अन्य को न्यायालय से राहत मिलने की पुष्टि एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र की ओर से की गई है। अब नोएडा पुलिस अदालत के आदेश के बिना आप विधायक को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके पुत्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ फेज वन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

सेक्टर-95 स्थित फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि सात मई को आप विधायक का बेटा अनस कार से अपने साथियों के साथ पहुंचा और पंप कर्मियों पर बिना लाइन में लगे तेल भरने का दबाव बनाने लगा। अनस ने कहा कि आगे वाली गाड़ी को आगे बढ़ाकर उसकी गाड़ी में पहले तेल भरा जाए। इस पर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में हैं अभी आपकी गाड़ी में तेल भर जाएगा। इसी दौरान अनस और उसकी कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट की। इसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद पहुंचे और मैनेजर को धमकाया। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया और कुछ ही समय बाद यह सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। केस दर्ज करने के बाद मारपीट के आरोप में नोएडा पुलिस ने आप विधायक के मैनेजर हापुड़ निवासी इकरार अहमद को गिरफ्तार कर लिया था।

May be an image of 2 people, motorcycle and text that says '07 -2024 -2024Tue09:28:4 Tue 09 28 09:28:40 40'

Crime