हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की ओर से सट्टन चौराहे पर नि:शुल्क पेयजल का किया गया शुभारंभ।

हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की ओर से सट्टन चौराहे पर नि:शुल्क पेयजल का किया गया शुभारंभ।

बांदा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की ओर से सट्टान चौराहा अलीगंज बांदा में नि:शुल्क पेयजल का शुभारंभ राहगीरों, मुसाफिरो को गर्मी और प्यास से राहत पहुंचाने के लिए संस्था की ओर से किया गया जिसमें तमाम मुसाफिरों और लोगो ने ठंडा पानी पिया और संस्था की इस नेक पहल की सराहना की अपना आशीर्वाद, दुआओं से ग्रुप के लोगो को नवाजा संस्था के लोगो ने अवगत कराया की अभी और भी बांदा के मुख्य चौराहों पर नि:शुल्क पेयजल के कैंप राहगीरों मुसाफिरों की सुविधा के लिए संस्था की ओर से लगाने का प्रयास जारी रहेगा

इस नेक कार्य में संस्था की ओर से हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन ग्रुप के संरक्षक हसन उद्दीन सिद्दीकी साहब के संरक्षण में ग्रुप के अध्यक्ष नदीम उल्लाह खान की अध्यक्षता में ग्रुप के उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान साहब के नेतृत्व में रोटी बैंक के संगठन मंत्री सुनील सक्सेना जी के सहयोग से एवम् ग्रुप के सचिव उमर अली,कोषाद्यक्ष अनस उल्लाह खान,उपाध्यक्ष जावेद खान, उपसचिव गफ्फार खान, उपसचिव आसिफ मसूदी, संघठन मंत्री शेख रिज़वान, इमरान,सभासद इरफान खान, डॉ एस गोपाल(बाल रोग विशेषज्ञ),कानूनी सलाहकार समीर कुरैशी, हसीब,अली, फुरकान, प्रणव गुप्ता, मोहित सिंह, मनोज सिंह,शिवम धुरिया,आर्जव गुप्ता,आशीष गुप्ता,राघव गुप्ता, हनी आदि उपस्थित और रहयोगी रहे।

NGO