ग्रेटर नोएडा आज ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सहियोग़ से नेफोमा टीम ने ग्रेनो वेस्ट निवासियों को दूसरी बार आक्सीजन गैस की कमी पूरी की गई
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हमारी लाइफ़ लाइन इक्स्प्रेस आज लगातार बिना रुके 12 घंटे के भीतर ही हरिद्वार से विभिन्न सोसायटी में चल रही L1 सुविधा को सहियोग करने हेतु आक्सीजन की कमी को पूरा कर रही है ।
कल रात हमने गाड़ी रवाना की थी जो की आज सुबह हरिद्वार से वापिस आ गयी और विभिन सोसाइटी में वितरित कर दिया गया, जिसके लिए हम ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण सी॰ई॰ओ॰ श्री नरेंद्र भूषण जी एवं उनकी टीम का धन्यवाद देते है।
ऐक्टिव टीम सदस्य मंजुल यादव ने बताया कि उन्होंने सोसाईटी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सिलेंडर आपूर्ति एवं पेमेंट का कलेक्शन देखा, विवेक रमन द्वारा प्रक्रिया पर कार्य किया गया , आईटी वर्क कपिल बिष्ट, राजीव, अकाउंट और वेंडर पेमेंट सुब्रत, ग्रीन आर्च से क़ैसर आलम अंसारी, फ़र्स्ट ऐवनू से मनीष श्रीवास्तव, अनूप कुमार सोनी, सपन रस्तोगी, दिव्याश फ़्लोरा से तन्मय जी , गैलिक्सी नोर्थ ऐवनू गार्ड मुकेश का साहियोंग़ प्रार्थनीय रहा।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के इस प्रस्ताव से काफ़ी लोगों को सुविधा प्राप्त हो रही है । हमारी टीम निरंतर प्रयास कर रही है की सभी सोसायटी की आपूर्ति का ध्यान रखा जाए।