हाथरस सत्संग के दौरान भगदड़ में 120 से ज्यादा लोगो की मौत की खबर से हड़कंप

हाथरस सत्संग के दौरान भगदड़ में 120 से ज्यादा लोगो की मौत की खबर से हड़कंप

अब तक आ रहीं खबरों के अनुसार हाथरस में 120 से ज़्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह सब भोले बाबा के सतसंग में भगदड़ मचने से हुआ है। क्या आपको पता है यह भोले बाबा कौन है? यह बाबा यूपी के कासगंज का रहने वाला है, ये पहले यूपी पुलिस में था, फिर इसने VRS ले ली और एक दिन इससे भगवान का साक्षात्कार हुआ और ये बाबा बन गया। ऐसे बाबाओं को मानने वाली सबसे ज़्यादा महिलाएं होती हैं और आज भी मरने वालों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की ही है। यह घटना बेहद ही दुःखद और अंदर से झकझोर देने वाली है।

Crime