हरिद्वार डीएम ने भेल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नेफोमा से आने वाले ऑक्सीजन सिलिंडर की रेफिल्लिंग को रूकवाया ।

हरिद्वार डीएम ने भेल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नेफोमा से आने वाले ऑक्सीजन सिलिंडर की रेफिल्लिंग को रूकवाया ।

हरिद्वार डीएम ने भेल में ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण से आने वाले ऑक्सीजन सिलिंडर की रेफिल्लिंग को रूकवाया जिसके बाद में ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुरोध करने के बाद देर रात 21 सिलेंडर भेजे गए, ज्ञात हो कि नेफोमा द्वारा अब तक 100 से ज़्यादा लोगों को आक्सीजन मिल चुकी है।

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि जैसा की आप सभी को अवगत है की बीते कई दिनों से ग्रेटर नॉएडा के सभी आरडव्लूए , एओए एवम बाकि सभी संगठन अपनी सोआइटी के कोरोना पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति नेफोमा एसोसिएशन की मद्दत से हरिद्वार के भेल पलांट ख़ाली ऑक्सीजन सिलिंडर भेज कर रिफिल करवा रहे थे किन्तु आज जब नेफोमा ने अपनी पांचवी गाड़ी भेज कर वहां के नोडल ऑफिसर से संपर्क किया तो पता चला की हरिद्वार डीएम ने एक आदेश जारी किया है कि भेल पलांट अब सिर्फ उत्तराखंड के हे ऑक्सीजन सिलिंडर रेफिल्लिंग किये जांयेंगे जिससे अब समस्या आगे बढ़ सकती है।

उन्होंने आगे कहा की वह नॉएडा के ज़िलाअधिकारी से अनुरोध करती है कि कृपया इस समस्या का निवारण तुरंत करे। महागुण सॉसाययटी के प्रतिनिधि अनिल वर्मा ने इस बात की निंदा की है उन्होंने कहा कि आपदा के इस माहौल में जहां ग्रेटर नॉएडा निवासी जहां ऑक्सीजन रेफिल्लिंग के लिए दर दर भटक रहे थे वही अब फिर से सभी निवासियो के सामने वही संकट फिर से आकर खड़ा हो गया है।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की हमसे नॉएडा इक्स्टेन्शन , ग्रेटर नॉएडा के सोसाइटी के ए॰ओ॰ए॰ / आर॰डबल्यू॰ए॰ के की आपूर्ति के लिए जनपद में ही व्यवस्था करायी जानी चाहिए, जिससे कम से कम समय में आपूर्ति मिल सके। प्रतिनिधियों में अनिल वर्मा , गुरदास दत्त , अनिल पुण्डीर विवेक रमन , मंजुल यादव, सुजीत व अन्य सदस्यों का योगदान प्रमुख रहा।

Health