विधायक श्री तेजपाल नागर को दिया धन्यवाद पत्र  नोवरा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये  कार्यों पर जताई संतुष्टि , मांगे भी रखी सामने

विधायक श्री तेजपाल नागर को दिया धन्यवाद पत्र नोवरा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये कार्यों पर जताई संतुष्टि , मांगे भी रखी सामने

नॉएडा – दादरी विधान सभा से विधायक श्री तेजपाल नागर का आज यहाँ नॉएडा के गाँव रोहिल्लापुर में दौरा रहा , इस दौरान नोवरा (नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) द्वारा उन्हें एक धन्यवाद पत्र दिया गया , नोवरा संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर ‘बजरंगी ‘ के निवास पर आयोजित इस मुलाकात में श्री नागर के कार्यकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों को मिले सार्वजानिक शौचालयों , घर से रोज़ उठ रहे कूड़े की सुविधा , ग्रामीणों के लिए पांच प्रतिशत नौकरी में आरक्षण की लड़ाई , सरकारी विद्यालयों की बदलती काया आदि के लिए आभार जताया।

नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा के श्री तेजपाल नागर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को उठा रहे हैं , यहाँ तक की उन्होंने अपनी ही सरकार के नीचे आने वाले प्राधिकरणों की मनमानी की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री से की , यहाँ तक की नोवरा की नगर निगम बनाने की मांग हो या ग्रामीण लोकतंत्र सशक्तिकरण इन सब में विधायक का लगातार साथ मिला है। इसके आलावा नोवरा द्वारा उन्हें शाहपुर की समस्याओं सम्बंधित मांगपत्र दिया एवं किसानों की बची हुई पांच प्रतिशत और आबादी सम्बन्धी समस्याओं को जल्द हल करवाने की मांग भी रखी।

इस दौरान श्री मनोज कुमार , श्री विपिन तोमर , श्री निशांत चौहान , विक्रम सिंह चौहान कुश चौहान आदि उपस्थित थे।

Delhi NCR