गुरुद्वारा सिंह सभा गौड़ सिटी/क्रॉसिंग में श्री गुरु गोविन्द सिंह जी का 355 वा जन्मदिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया, इस से पूर्व गुरुद्वारा साहिब से 18 दिसंबर से 8 जनवरी तक प्रभातफेरियो का आयोजन किया गया, जिनका गंतव्य क्रॉसिंग, गौड़ सिटी,नोएडा वेस्ट के विभिन्न स्थानों पर रहनेवाले गुरुघर के प्रेमियों का निवास स्थान था
गुरुपर्व पर गुरुद्वारा साहिब को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया था प्रातः से ही गुरूघर के प्रेमी मत्था टेकने के लिए आना आरंभ हो गए थे प्रातः 9 बजे अखंड पाठ की समाप्ति के पश्चात रागी साहबान भाई सतविंदर सिंह जी(हजूरी रागी जत्था) और भाई हरजोगिंदर सिंह जी (दिल्ली वाले) ने गुरुवाणी कीर्तन द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया अंत में कथावाचक भाई किशन सिंह जी ने गुरु कथा द्वारा गुरु के कार्यों एवम् उनके जीवनदर्शन पर प्रकाश डालाप्रातः से ही इस अवसर पर चाय/दूध / मठ्ठी/लड्डू इत्यादि की सेवा लगातार चलती रही
अंत में 2 बजे दीवान की समाप्ति के पश्चात गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया,जिसमे भारी संख्या में गुरुघर के प्रेमियों एवम् विभिन्न समुदाय के लोगो ने भारी संख्या में गुरु के लंगर का स्वाद चखा