गुलशन बेलिना सोसायटी में पहली AOA का गठन, शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

गुलशन बेलिना सोसायटी में पहली AOA का गठन, शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गुलशन बेलिना सोसायटी में निवासियों द्वारा पहली बार रेज़िडेंट्स अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) का गठन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के बैंक्वेट हॉल में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 9 सदस्यों का निर्विरोध चयन किया गया।

AOA सदस्यों ने आपसी सहमति से श्री अनूप श्रीवास्तव को अध्यक्ष, श्री अरुण पलिवाल को उपाध्यक्ष, श्री राकेश सिंह को महासचिव तथा श्री मोहित त्यागी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। समिति के अन्य सदस्यों में श्री उमंग कुमार, श्री कवल दुआ, श्रीमती सरिता वर्मा, श्री रोहित कुमार शर्मा एवं श्री राहुल मिश्रा शामिल हैं।

समारोह की शुरुआत इलेक्शन ऑब्ज़र्वर्स कमेटी की ओर से श्री हेमंत भटनागर द्वारा सभी सोसायटी निवासियों, अतिथियों एवं बिसरख पुलिस थाना के प्रतिनिधियों के स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन EOC कन्वेयर श्री दिनेश गौतम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में गुलशन ग्रुप से श्री संजीव वोहरा की विशेष उपस्थिति रही। पूरे आयोजन का समुचित प्रबंधन फैसिलिटी मैनेजर श्री देवेंद्र पाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नवगठित AOA सदस्यों ने सोसायटी के समग्र विकास, पारदर्शी प्रशासन तथा निवासियों के हित में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।

Delhi NCR