ग्रेनोवेस्ट में हुआ 2 किलोमीटर वॉकथॉम का आयोजन ।

ग्रेनोवेस्ट में हुआ 2 किलोमीटर वॉकथॉम का आयोजन ।

आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गैलैक्सी ब्लू सैफायर प्लाजा में प्रातः 6:30 बजे क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अकाया इवेंट्स एवँ Dare 2 Gear द्वारा एक 2 किलोमीटर की Walkathon का आयोजन किया गया जिसमें योग गुरू अशोक कौशिक द्वारा योगा एवं नैन्सी द्वारा जुम्बा भी करवाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जाने माने Urologist डॉक्टर वेंकटेश थे। सभी आए हुए नागरिकों द्वारा यह आयोजन बहुत पसन्द किया गया। आये हुए समस्त नागरिकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था थी। समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंत में एक एक मेडल एवं गुडी बैग दिया गया। कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को उनके विशेष योगदान के लिए एक गिफ्ट हैमपर भी दिया गया।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों की देखरेख में एक प्राथमिक उपचार का काउन्टर भी था एवं Walkathon के लिए एक एम्बुलेंस एवं सड़क सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम था। कार्यक्रम का संचालन सुनील सचदेव एवं प्रिया अग्रवाल ने किया।

Health