राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में जरा सी बात पर गोलीबारी गार्ड पर किया अटैक

राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में जरा सी बात पर गोलीबारी गार्ड पर किया अटैक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) में सोमवार देर रात पार्किंग को लेकर नशे में धुत दो लोगों का वहां पर मौजूद गार्डों से विवाद हो गया। आरोप है कि इसके बाद दोनों लोगों ने मिलकर गार्डों के साथ मारपीट करने लगे। और फिर एक युवक अपने फ्लैट पर गया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया। युवक ने गार्डों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। गार्डों ने बचने के लिए भागा।

दोनों युवक भी फायरिंग करते हुए गार्डों के पीछे दौड़े। लगभग छह राउंड फायरिंग करने के बाद युवक की गोली समाप्त हो गई। जिसके बाद दोनों युवक अपने-अपने घर चले गए। घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद वापस लौट गई।

एसीपी बिसरख का कहना है कि सोसायटी में पार्किंग को लेकर विवाद की बात सामने आई है। जिसमें मारपीट भी हुई है। लेकिन अभी तक फायरिंग किए जाने की बात साफ नहीं हो पाई है। अगर सोसायटी के निवासी फायरिंग किए जाने की बात कह रहे हैं तो उन्हें आगे आकर इसकी शिकायत करनी चाहिए। पुलिस गहनता से घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

See Translation

Crime