ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के खिलाफ मूलभूत सुविधाओं को लेकर निवासियों ने प्रदर्शन किया डी ब्लॉक सेक्टर 2 , ग्रेटर नोएडा के निवासियों की मीटिंग पार्क 1 में हुई l
जिसमें सेक्टर के निवासी जिसमे वरुण गोयल, अनिल कुमार सिंह, मंजेश चौहान, प्रियंका सिंह, सुनीता सिंह,ए के शास्त्री, यशवीर सिंह, विवेक कुमार, वंदना सिंह, शमशेर सिंह आदि ने अपनी सेक्टर की समस्याओं को बताया ।
सेक्टर के निवासियों ने बताया अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम सभी ने व्यक्तिगत रूप से अथॉरिटी जाने का निर्णय लिया है l
आप भी जाने सोसायटी निवासियों ने किन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया जिनमें प्रमुख है प्लॉट नंबर 1 से 150तक की ज़मीन पर अतिक्रमण करके शवों का अंतिम संस्कार किया जाता हैं l इन्हें तुरंत हटाया जाए
प्लॉट नंबर 84 से 96 तक के प्लॉट पर कुछ बन चुके मकानों के लिए बिजली,सड़क, सीवर लाइन और पानी की सुविधा नहीं दी जा रही है l जबकि मकान का कंप्लीसन सर्टिफिकेट मिल चुका है l अनाधिकृत पक्के निर्माण हो रहे हैं l इसलिए अनाधिकृत निर्माण हटाकर सारी सुविधाएं दी जाए
प्लॉट नंबर 1 से 96 तक के प्लॉट के चारों ओर बाउंड्री वॉल लगाई जाए पार्क नंबर 1 की बाउंड्री वाल करके सेक्टर की ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाए
मेन रोड से सेक्टर के लिए अंदर आने के लिए मेन रोड का निर्माण तुरंत कराया जाए