ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ऐन मौके पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई क्यों रुकवाई ।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ऐन मौके पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई क्यों रुकवाई ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटी में प्राधिकरण के तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई होनी थी। परियोजना विभाग अपनी टीम के साथ कार्यवाई के लिए पहुंची लेकिन प्लानिंग विभाग ने ऐन मौके पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाई रुकवाई।

ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी 2 स्थित गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू 2 में काफी निवासियों ने अपने ग्राउंड फ्लोर के मकान में अवैध तरीके से निर्माण कर लिया है। इसकी शिकायत सोसाइटी एओए ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की। एओए की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्लानिंग विभाग ने आवंटियों को कई बार पत्र के माध्यम से अनाधिकृत निर्माण को हटाने के सम्बन्ध में सूचित किया गया था। आवंटियों द्वारा अनाधिकृत निर्माण नहीं हटाने पर प्लानिंग विभाग ने मार्च 2023 में धारा-10 की नोटिस भी प्रेषित किया था। आवंटियों को भेजे गए अंतिम नोटिस में 29 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने की तिथि घोषित की थी।

सोसाइटी के एओए अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए प्राधिकरण के परियोजना विभाग की टीम सुबह से आकर प्लानिंग विभाग के अधिकारियों का इंतजार कर रही थी। दोपहर 12 बजे प्लानिंग विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार को फ़ोन किया तो उनका कहना है कि उन्हें जानकारी मिली कि आवंटियों ने कोर्ट में एक केस दायर किया हुआ है इसलिए ध्वस्तीकरण के कार्यवाई को स्थगित किया गया है।

एओए अध्यक्ष ने बताया कि आवंटियों द्वारा केस किये जाने की जानकारी उन्हें भी है लेकिन कोर्ट ने अभी तक इस मामले में कोई स्टे आर्डर नहीं दिया है। ऐसे में जब कार्यवाई रोकने के लिए स्टे आर्डर है ही नहीं तो प्राधिकरण के प्लानिंग विभाग के अधिकारी अपनी मर्जी से कार्यवाई कैसे रुकवा सकते हैं।

Delhi NCR