ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आज बुधवार को बालक इण्टर कॉलेज में सीईओ ग्रेटर नोएडा नरेंद्र भूषण जी एवं में प्राधिकरण के अन्य अधिकारियो सहित ग्रेनो वेस्ट की रेसिडेंट्स की समस्यायों को सुना और तुरंत कार्यवाही भी करी |
दादरी विधायक श्री तेजपाल नगर जी के निर्देश अनुसार आज फिर सीईओ सर से मिलकर ओपन जिम ,आधार सेण्टर, बस शेल्टर , साइन बोर्ड , ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट और सौंदर्यकरण आदि मुद्दो को लेकर सार्थक बातचीत हुई |
ग्रेनो वेस्ट में आधार सुविधा केंद्र के लिए दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी और सीईओ श्री नरेंद्र भूषण जी प्रयासरत है और जल्द ही आधार सेण्टर ओपन हो जायेगा |
ग्रेनो वेस्ट में जल्द ही बस शेल्टर और पब्लिक टॉयलेट्स का कार्य भी जल्द से जल्द सम्पन्न होगा |
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटीज की रेजिस्टरी/लीज डीड को चर्चा हुई इसमें सीईओ श्री नरेंद्र भूषण जी ने अवगत कराया की सोसाइटी के रेसिडेंट्स एक टीम बनाकर टावर लेवल पर कार्य करे और अवगत कराये की बिल्डर को कितनी पेमेंट कर दी गई है और कितनी बाकी है उसी हिसाब के रजिस्ट्री को लेकर बिल्डर से बात की जाएगी और दोनों पक्षों को बुलाकर बात होगी यथोचित करयवाही होगी |