नेफोमा के सहयोग को देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण  ने नेफोमा अध्यक्ष को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,

नेफोमा के सहयोग को देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने नेफोमा अध्यक्ष को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 29 में फाउंडेशन डे समारोह में नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सरकारी अस्पताल, सरकारी पार्क, ग्रेटर नोएड़ा मिहिर भोज पार्क की तर्ज पर बनाने के लिए स्ट्रीट लाइट, रोड पर गड्ढे सर्विस रोड ना बनने पर प्राधिकरण का ध्यान आकर्षित किया
प्राधिकरण के अधिकारियों को नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बोला कि लगभग 1 साल से सर्विस रोड टूटी पड़ी हुई है बारिश में पानी भर जाता है सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं है और अभी कुछ दिन पहले एक हादसा गौरव चंदेल हत्याकांड का हुआ था, उसकी शिकायत के बाद कुछ दिन तक रोड पर स्ट्रीट लाइट लगती रही लेकिन फिर अचानक से वह लाइटें लगना बंद हो गई तो नेफोमा अध्यक्ष ने मांग की है कि समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे ग्रेटर नोएडा वासियों को राहत की सांस मिल पाए
प्राधिकरण द्वारा कार्निवाल व समाज सेवा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए में नेफोमा की तरफ से दो डांस प्रस्तुत किए गए थे और नेफोमा के सहयोग को देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण द्वारा नेफोमा अध्यक्ष को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,
नेफोमा की तरफ से रश्मि पांडे महासचिव, सदस्य अभय जैन मौजूद रहे ।

Entertainment