गौरसौन्दर्यम सोसायटी के हरे राम हरे कृष्ण मंदिर में श्री हनुमान चालीसा की तृतीय वर्षगाँठ व 156 वां श्री हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न हुआ

गौरसौन्दर्यम सोसायटी के हरे राम हरे कृष्ण मंदिर में श्री हनुमान चालीसा की तृतीय वर्षगाँठ व 156 वां श्री हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न हुआ

गौरसौन्दर्यम के हरे राम हरे कृष्ण मंदिर प्रांगण में मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा की तृतीय वर्षगाँठ व 156 वां श्री हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न हुआ। श्री हनुमान चालीसा पाठ का पहला पाठ 5/7/2022 को आरम्भ हुआ था तब सेअनवरत क्रम पूर्ण उत्साह के साथ उत्तरोत्तर अग्रसर है।

कल के प्रसाद का संकल्प भक्ति की राह सत्संग समूह जास्मिन टावर ने लिया था प्रसाद के संकल्प के लिये सत्संग समूह का आभार प्रकट किया गया।

तृतीय वर्षगाँठ के अवसर पर अनिल प्रताप सिंह द्वारा प्रत्येक वर्ष की उपलब्धि प्रस्तुत की । इस अवसर पर श्री सुमित जी, अरविंद साहनी व राकेश शर्मा जी के योगदान का उल्लेख किया गया व सफल संचालन की प्रशंशा की गई। हरे राम हरे कृष्ण मंदिर के शास्त्री श्री राकेश शास्त्री व महेश शास्त्री जी का विशेष उल्लेख किया व उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया यह सभी आरम्भ से ही श्री हनुमान चालीसा से सम्बद्ध रहे हैं।

तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर AOA के पूर्व अध्यक्ष श्री रामकुमार गुप्ता जी ने अपने संबोधन में श्री हनुमान चालीसा पाठ के लगातार 156 पाठ को उल्लेखनीय बताया। उन्होने विशेष रूप से बच्चों के हनुमान चालीसा पाठ में नियमित रूप से आने को एक उपलब्धि बताया। उनके सम्बोधन के लिए अनिल प्रताप द्वारा आभार प्रकट किया गया व AOA के द्वारा मंदिर के लिए नए संसाधन जैसे एयर कंडीशनर कलश पोलिश व उत्तम प्रकाश व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद दिया

हनुमान चालीसा पाठ से पूर्व श्री राकेश शर्मा व अरविंद साहनी द्वारा राम चरित मानस की चौपाइयों की प्रस्तुति दी गयी व कुसुम गुप्ता जी ने भजन प्रस्तुत किया ।

श्री हनुमान चालीसा पाठ , हनुमान अष्टक व श्री राम स्तुति का पाठ सुमित जी व बाल भक्तों ने किया।

मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए व कार्यक्रम के अधिक सुंदर प्रस्तुतिकरण के लिए नया वायरलेस हेड व कॉलर माइक लिया गया। इसका प्रयोग सफल रहा ।

श्री हनुमान चालीसा पाठ में लगभग 300 भक्तों की उपस्थिति रही। पाठ के पश्चात भक्तों को भक्ति की राह सत्संग मंडल द्वारा प्रसाद वितरित किया गया।

Delhi NCR