गौर सौन्दर्यम सोसायटी में एओए समिति के चुनाव सम्पन्न

गौर सौन्दर्यम सोसायटी में एओए समिति के चुनाव सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसाइटी में आज द्वितीया एओए समिति के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें पिछली समिति के 8 प्रयास सदस्यों नें एक बार फिर नामांकन दाखिल कर अपने किए हुए कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाके बड़े पैमाने पे जीत हासिल की |

जीत हासिल करने वाले प्रयास टीम के सदस्य श्री आशीष सिंह , राम कुमार गुप्ता , अनुरुद्ध गुप्ता, बिजेन्द्र बंसल, अर्पित मेहरोत्रा, मयंक जैन, संजीव दास व सुरेंद्र सिंह हैं |

प्रयास के अतिरिक्त दो निर्दलीय सदस्य श्री निरुपम सिन्हा व मनोज जायसवाल भी विजयी घोषित किये गए।

वर्ष 2023 में भी प्रयास टीम ही विजयी हुई थी।

May be an image of 9 people and text

NGO