ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सबसे पहले शॉपिंग कंपलेक्स गौर सिटी सेंटर में आज प्रॉपर्टी ऑफिस, दुकान खरीददारों ने बढ़े हुए मेंटेनेंस चार्ज बिजली का बिल और सुविधाएं न मिलने पर गौर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया पोस्टर लगाए ।
आपको बता दें कि पूरा मामला क्या है दुकान और ऑफिस खरीदारों ने बताया की बिल्डर मेंटीनेंस चार्ज व बिजली के रूप में मोटी रकम वसूल रहा है जबकि उतनी सुविधाएं नहीं मिल रही न फ्लोर पर पर्याप्त CCTV कैमरे लगे है न सिक्योरिटी गार्ड, लिफ्ट में बहुत इंतजार करना पड़ता है, बिल्डर का ध्यान सिर्फ मेंटीनेंस से पैसे कमाना है 15 रुपए प्रति स्क्वायर फिट के हिसाब से मेंटिनेंस ली जा रही है कार पार्किंग के 1100 रुपए अलग से लोगों का कहना है मेंटीनेंस पर भी कोई दुकान लेने को तैयार नहीं होता है इतना बुरा हाल है
बिजली के बिल में बिल्डर द्वारा छोटी-छोटी दुकानों का हजारों रुपए का बिल बसूला जाता है गौर बिल्डर ने पार्किंग का रेरा के अनुसार एरिया नहीं छोड़ा है जिससे गौर सिटी सेंटर के दुकानदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है एवं गौर मॉल जाने वाले लोग घंटे तक हमारी पार्किंग में लगाकर चले जाते हैं जिससे व्यापारियों में भारी नाराजगी है बिल्डर के पाले हुए गुंडो के द्वारा मार्केट को चारों तरफ से बंद कर रखा है जिससे की दुकान दार दुकान बंद करके चले जाएं बिल्डर को उसमें करोड़ों रुपए का मेंटेनेंस मिलता है उसमें बिल्डर का कोई खर्चा नहीं होता
अगर गौर सिटी सेंटर में कोई ग्राहक आता है तो गेटों पर बैठे सिक्योरिटी के गुंडे लोग उनको आसानी से आने नहीं देते हैं ग्राहक टाइम खराब करके चले जाते है, ग्राहक मार्केट दुकान में दोबारा नहीं आना चाहते, पिछले सालों के मुकाबले लोगों का आना कम हुआ है अगर किराएदार दुकान किराए पर लेता है तो मेंटेनेंस ऑफिस उसको चक्कर कटा कटा कर परेशान कर देता है बात लड़ाई झगड़े पर आ जाती है व्यापारी लड़ाई नहीं करना चाहता है मेंटेनेंस ऑफिस सर्विस नहीं देता है पिछले 4 साल से एसी की परेशानी बनी हुई है बीच-बीच में बंद कर देते हैं जिसके कारण व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है ऐसे कई बिंदु लिखकर दुकानदारों ने प्रदर्शन किया और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की ।





