गौड़ सिटी-2 सोसाइटी के पास सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत

गौड़ सिटी-2 सोसाइटी के पास सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत

पुलिस से लेकर IGRS पर शिकायतें, नहीं हुई सुनवाई, महिला की मौत के बाद फूटा ग्रेटर नोएडा के लोगों का गुस्सा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी-2 के पास एक डंपर ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई और पति घायल हो गए। हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने पहले अतिक्रमण की शिकायतें की थीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी।

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी-2 सोसाइटी के पास रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई थ। गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि पुलिस से लेकर आईजीआरएस शिकायतें कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय पुलिस ने महागुन के सामने वाली रोड से अवैध अतिक्रमण को हटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग माने और जाम हटाया।

दरअसल, यह पूरा मामला सेंट्रल नोएडा जोन के थाना बिसरख क्षेत्र का है। यहां रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे गौड़ सिटी-2 सोसाइटी के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। स्‍कूटी पर महिला के साथ उनके पति भी बैठे थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने उनको घायल अवस्था में नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया है। जहां पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया

महागुन मार्ट के सामने सड़क पर सब्‍जी ठेले वालों के अतिक्रमण की वजह से यहां अमूमन सड़क हादसे होते रहते हैं। इस घटना के विरोध में करीब पांच बजे गौड़ सिटी और उसके आसपास की सोसाइटियों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतर गए। करीब 200 से अधिक स्थानीय लोग सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। उन्हें सड़क से हटाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Crime