गौरव चंदेल हत्याकांड का दुर्दान्त अपराधी आशु जाट को 3 वर्ष की हुई कठोर सजा ।
लूट, हत्या, डकैती के पर्याय माने जाने वाले मिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात बदमाश आशु जाट को जनपद हापुड़ की न्यायालय ने वर्ष 2020 में हुए दर्ज एक मामले में 3 वर्ष की कठोर कारावास और 12 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। उक्त अपराधी पर की गिरफ्तारी पर उस समय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित था।
उक्त दुर्दांत अपराधी को थाना सेक्टर 39 के प्रभारी रहे और वर्तमान समय में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी राजीव बालियान ने अपनी टीम के साथ अदम्य साहस का परिचय देते हुए मुंबई से गिरफ्तार किया था। इसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ, नोएडा पुलिस, गाजियाबाद पुलिस, दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, प्रयासरत थी। लेकिन उस समय जनपद हापुड़ में तैनात रहे राजीव बालियान ने सटीक मुखबिरी के जरिए इसे मुंबई से गिरफ्तार किया था।
इस अपराधी ने नोएडा में गौरव चंदेल हत्याकांड को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश सरकार को हिला दिया था। उक्त अपराधी पर यूपी, दिल्ली, हरियाणा ,सहित विभिन्न प्रांतों में हत्या, लूट व डकैती सहित 6 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
क्या था गौरव चंदेल हत्याकांड मामला?
बता दें कि, 6 जनवरी की रात गुरुग्राम से घर लौट रहे निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर की नोएडा के हिंडन पुल स्टेडियम के पास बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद बदमाश पर्थला गोलचक्कर से एक किलोमीटर आगे सर्विस रोड के किनारे शव फेंककर फरार हो गए थे. इस दौरान बदमाश गौरव की नई कार, नकदी, दो मोबाइल और लैपटॉप लूटकर ले गए. गौरव का शव 7 जनवरी की सुबह बरामद किया गया था. जिसके बाद, परिजनों ने मामले में फेज-3 थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने हत्या, सबूत मिटाने और लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया. वहीं, 13 जनवरी को सरकार की ओर से गौरव चंदेल की पत्नी को 20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया. वहीं, गाजियाबाद के आकाश नगर कॉलोनी से गौरव चंदेल की कार लावारिस हालत में बरामद की गई थी. हत्या के 20 दिन बाद हत्यारोपी और मिर्ची गैंग से जुड़े उमेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.