ग्रेटर नोएडा ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में गांधी जयंती एवं दशहरा का उत्सव मनाया गया , जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर की बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती ऐश्वर्या लक्ष्मी जी एवं समस्त सम्मानित अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।इसके पश्चात विद्यालय के निर्देशक एवं सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ श्री गौतम सिंह द्वारा विश्व हृदय दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें उन्होंने दिल का दौरा पड़ने के कारण एवं उससे बचने के उपाय सुझाए। तत्पश्चात छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल मंचन किया गया जिसे सभी ने दिल से सराहा।
छात्रों ने नवरात्रि मनाने के लिए डांडिया और गरबा तैयार किया है और प्री-प्राइमरी के बच्चे बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा मनाने के लिए एक छोटी रामलीला पेश करेंगे।
सामाजिक समावेश को श्रद्धांजलि के रूप में गांधी जी ने अपने पूरे जीवन में अभ्यास किया और बढ़ावा दिया और जो कि ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल का मूल मूल्य भी है। स्कूल का सांस्कृतिक विभाग रवींद्रनाथ टैगोर के नृत्य नाटक चांडालिका का एक हिस्सा प्रस्तुत किया जो एक अछूत लड़की का सामाजिक समावेश की कहानी बताता है। इस नृत्य नाटिका की निर्देशिका संगीत विभाग की अध्यक्ष सुश्री संचारी भट्टाचार्य थी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु रॉय ने सभी का धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी व नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, जीसस एंड मैरी कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य फादर सेबेस्तियन श्रीमती संगीता मित्र (शांति होम इंचार्ज) अमिताभ गुप्ता (इंजीनियर एवं समाजसेवी), कॉर्नरस्टोन से मनोवैज्ञानिक सलाहकार श्रीमती राखी, विद्यालय की निर्देशिका डॉ रोया सिंह एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती मलाया पॉल उपस्थित थे ।
![](https://scontent-del1-1.xx.fbcdn.net/v/t39.30808-6/309618658_469357961876943_2495128196890095884_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=107&ccb=1-7&_nc_sid=8bfeb9&_nc_ohc=Djzs-L30DKEAX_0ZTd1&_nc_ht=scontent-del1-1.xx&oh=00_AT92J7M6S2TjK5ve_EueI-7tdOG1hcVtGLUzX__RCkwWsQ&oe=633F9869)
![](https://scontent-del1-1.xx.fbcdn.net/v/t39.30808-6/308785869_469357541876985_1901189420635239870_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=109&ccb=1-7&_nc_sid=8bfeb9&_nc_ohc=nyuVNbWQy4UAX98yNEN&_nc_ht=scontent-del1-1.xx&oh=00_AT_EpJvOlH2OFH-bctIEhyyNOLt-5H8amMr1P0vSq1FH1A&oe=633F7224)
![](https://scontent-del1-1.xx.fbcdn.net/v/t39.30808-6/310452708_469358061876933_3834619324311258997_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=106&ccb=1-7&_nc_sid=8bfeb9&_nc_ohc=FUy6czd_t1sAX_HmULE&tn=Md6-PYPGCUiFWFtq&_nc_ht=scontent-del1-1.xx&oh=00_AT9qGQw9OOuOrFUpN6AfvbvrXEcu0-sgBxthPugnjEvxUA&oe=633EA490)
![](https://scontent-del1-1.xx.fbcdn.net/v/t39.30808-6/309192446_469357655210307_7424997775590853478_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600&_nc_cat=109&ccb=1-7&_nc_sid=8bfeb9&_nc_ohc=ABP3F_ad3t8AX9ooKUH&_nc_ht=scontent-del1-1.xx&oh=00_AT-3ThyVF9qKHdOXG90ZrFJk25V3M3ZlpYbWc35phJNPVA&oe=63406B85)
![](https://scontent-del1-1.xx.fbcdn.net/v/t39.30808-6/310459833_469358508543555_3104386072147510817_n.jpg?stp=dst-jpg_p526x395&_nc_cat=102&ccb=1-7&_nc_sid=8bfeb9&_nc_ohc=CZAql-IT248AX-3xxUt&_nc_ht=scontent-del1-1.xx&oh=00_AT_qXNN7uW8OnYBon5eOAyWYrw13BQpBMpAZIe6pzgLTZQ&oe=633F6390)