ग्रेनो वेस्ट की गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू एक का एओए चुनाव सम्पन्न हुआ, प्रताप सिंह बने अध्यक्ष ।

ग्रेनो वेस्ट की गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू एक का एओए चुनाव सम्पन्न हुआ, प्रताप सिंह बने अध्यक्ष ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी 1 में स्थित गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 1 में एओए का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें प्रताप सिंह को अध्यक्ष चुना गया, मंजू सिंह उपाध्यक्ष , प्रवीण कुमार सेक्रेटरी , कुलदीप केशरी ट्रेजरार और अमोद सिंह , वंदना भारद्वाज , साहिल गुप्ता और राघवेंद्र तिवारी ने एग्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में निर्विरोध चुना गया ।

सभी चुने हुए सदस्यों को रेजिडेंस के उपस्थिति में इलेक्शन समिति के द्वारा सपथ ग्रहण कराया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि अन्नू खान अध्यक्ष नेफोमा, देवेन्द्र चौधरी उपाध्यक्ष नेफोमा, और कर्नल सुधीर कुमार उपस्थित रहे . इलेक्शन समिति के ओर से संजय वर्मा इलेक्शन कमेटी अध्यक्ष, प्रमोद कुमार , मनीष वर्मा , उपेंद्र सिंह , साकेत चौधरी और विपुल वर्मा ने सफलता पूर्वक चुनाव को संपन्न कराया ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने सभी निर्विरोध विजयी पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा किया है यह भी एक बहुत बड़ी सामाजिक सेवा है जिसे आप लोग कर रहे हैं और निवासियों को यह मिलजुल कर विजयी एसोसिएशन का साथ देना चाहिए क्योंकि जो संगठन जीतकर आती है वह भी आपके लिए ही कार्य करती है ऐसा नहीं होना चाहिए कि कहीं पर कूड़ा जमा है, बिजली नही आ रही, पानी नही आ रहा तो सीधे तौर पर रात में भी अध्यक्ष को फोन किया जाता है जबकि निवासियों को अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए ।

+3

NGO