फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में लगी भीषण आग कई गाड़ियां हुई राख ।

फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में लगी भीषण आग कई गाड़ियां हुई राख ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसायटी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बेसमेंट में एकदम अचानक से आग लग गई और उस आग में बेसमेंट में खड़ी कई गाड़ियां चपेट में आ गई जिससे कई कार और टू व्हीलर जलकर राख हो गए निवासियों ने बताया की गनीमत रही कि समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया नहीं तो यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था बिल्डर की लापरवाही साफ नजर आती है

फायर अधिकारी ने बताया कि जैसे की जानकारी मिली वैसे ही तुरंत हमने फायर की दो गाड़ियां सोसाइटी में भेजी लेकिन सोसाइटी में पहले ही आग बुझाई जा चुकी थी आग लगने का कारण यह पता चला है कि बच्चे खेल रहे थे और पटाखा रॉकेट चला रहे थे जिससे एक रॉकेट सॉफ्ट में चला गया जिससे वहां आग लग गई और बाइक और कार आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई

फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में भीषण आग लग गई, जिससे वहां खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।जिसमे टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियाँ जल गई समय रहते आग पर क़ाबू पा किया गया वरना बड़ा नुक़सान हो सकता था

May be an image of 9 people, scooter and motorcycle

Real Estate