ग्रेटर नोएडा वेस्ट इरोज सम्पूर्णम सोसायटी निवासियों ने महानवमी के उपलक्ष्य में डांडिया खेलकर उत्सव मनाया, जिसमे मुख्य अतिथि में भाजपा प्रदेश संयोजक श्रीचंद शर्मा, फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गाज़ियाबाद रवीना सिंह का भव्य स्वागत माला पहनाकर निवासियों द्वारा किया गया।
बच्चों व महिलाओं द्वारा डांडिया की पस्तुत की गई, उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, योगेंद्र तोमर, देव, मुकेश शर्मा, कनिष्क, एसके भट्ट, शैलेश, नेफोमा जनरल सेक्रेटरी रश्मी पाण्डेय, सदस्य अमित गिरी आदि सदस्य उपस्थित रहे