एल्विश यादव मामले में मेडिकल रिपोर्ट आई सामने किसी भी सांप में नहीं मिली विष की ग्रंथि

एल्विश यादव मामले में मेडिकल रिपोर्ट आई सामने किसी भी सांप में नहीं मिली विष की ग्रंथि

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव मामले में वन विभाग की रिपोर्ट सामने आ गई है. वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा बरामद किसी भी सांप में विष की ग्रंथि नहीं पाई गई है. एलविश यादव को दोबारा पूंछताछ के लिए बुलाने को लेकर दिया गया नोटिस,कल देर रात भी अपने वकीलों के साथ बयान देने के लिए थाना सेक्टर 20 पहुँचे एलविश यादव,रिपोर्ट में 5 सांपो के विष की ग्रंथि नही मिली

डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यों की टीम बनाकर सभी सांपों को मेडिकल कराया गया था इसमें किसी भी सांप में विष की ग्रंथि नहीं पाई गई है पांच कोबरा सांपों में ग्रंथि नहीं थी वहीं अंत सांपों में जहर ना होना पाया गया है पुलिस ने एल्विस यादव से पूछताछ की है पर विभाग को नहीं बुलाया गया है

बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विस यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनसे पूछताछ की उसे पर आरोप है कि वह रेव पार्टी में प्रतिबंधित सांपों का जहर सप्लाई करते थे वहीं दूसरी तरफ नोएडा पुलिस को जेल में बंद पांच सपेरे की रिमांड की अनुमति मिल गई है पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ के साथ ही साथ संकलन कर सकती है 3 नवंबर को नोएडा के पास सेक्टर 49 के सेक्टर 51 स्थित एक बैंकट हॉल में छापा मार कर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 सपेरों को पकड़ा था इस दौरान उनके कब्जे से 9 साँप बरामद किए गए थे इन सांपों में पांच कोबरा एक अजगर 2 दुबई सांप यानी सेंड हुआ और एक नाग यानी घोड़ा पछाड़ शामिल था इन सांपों को न्यायालय के आदेश पर वन विभाग द्वारा सूरजपुर वेटलैंड लाइन में छोड़ा गया है

Crime