ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विले सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डों ने अपनी सिक्योरिटी हटा ली है। इससे वहां रहने वाले लगभग 100 फ्लैट निवासियों परिवार की समस्या और बढ़ गई है कि उन्हें रात में दिन में जो परेशानी का सामना करना पड़ेगा उसको कौन देखेगा, कुछ दिन पहले वहां पर कई फ्लैटों में चोरियां हो गई थी जिसका आज तक पता नही चला, पुलिस से निवासियों ने बार बार जानकारी ली लेकिन चोरो का कहीं सुराग नही लगा
आज सिक्योरिटी एजेंसी ने अपनी सभी गार्डो को वहां से सेवा से हटा लिया है यह कहते हुए। कि बिल्डर ने 3 महीने से तनख्वाह नहीं दी है। और अब यह सोसाइटी मैं सिक्योरिटी तभी लगेगी जब बिल्डर पैसे दे देगा
सोसाइटी निवासी मनीष पांडेय ने बताया कि सोसाइटी में कही मलवा पड़ा है सरिया खुले हुए है, टीन कि बाउंड्री बनी है जहां से कोई भी आ जा सकता है, सिक्योरिटी पॉइंट से सोसाइटी में कई खामियां है, मूलभूत सुविधाओं के लिए साल भर से भटक रहे है, बिल्डर पर कोई असर नही होता
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया बिल्डर की सोसाइटी में समस्याओं का अंबार है बिल्डर ने 2010 में फ़्लेट बुक किए और अभी तक सैकड़ों फ़्लेट बॉयर्स को पजेशन नही दिया है जिनको रहने के लिए फ़्लेट दिया है उसमें आधी अधूरी सुविधाएं है न सिक्योरिटी है, न क्लब है न स्विंग पुल है, बिल्डर ने जो भी वादा किया वो अधूरा है इन्ही समस्याओं को लेकर में नेफोमा फ़्लेट एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि आने वाले रविवार 16 फरवरी को बिल्डर की सोसायटी के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, बिल्डर की गलत और धोखाधड़ी नीयत के कारण सोसाइटी में अनेकों समस्या रहती है सोसाइटी में 750 फ्लैट बनने हैं जिनमें लगभग 100 फैमिली निवास करती है जिन की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अब भगवान भरोसे हो गई है