गाज़ियाबाद में शिक्षक दिवस पर डॉक्टर बी पी त्यागी ने अपने पुराने क्लीनिक संजय नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।
शिविर में 108 मरीज़ों कि जाँच की गई 27 मरीज़ कोरोना से जंग जीतने के बाद कान में भारी पन /चक्कर/ बधिरता के आये ।जिनको प्लाज़्मा थेरपी से ठीक किया जाएगा ।गले के कैन्सर के ७ मरीज़ थे जिनमे एक फ़रीदाबाद से आयुर्वेद का ट्रीटमेंट ले रहा था ।उसकी गर्दन को जला दिया ।बाक़ी मरीज़ों को ऑपरेशन की सलाह दी गयी ।
१० मरीज ऐलर्जी से सम्बंधित पाए गए । गला ख़राब के १२ मरीज़ थे ।बाक़ी सब मरीज़ कोरोना फोबिया के पाए गए ।वातावरण में पलूशन कम होने से ऐलर्जी कम है । सीज़ॉनल वाइरल इन्फ़ेक्शन १२ है । कोरोना लाइक सिम्टम्स ४ मिले जिन्हें कोरोना के टेस्ट के लिए भेज दिया ग़या ।
शिविर में डॉक्टर बी पी त्यागीं के साथ डॉक्टर विश्वेंद्र,डॉक्टरअरशद,डॉक्टर असद,डॉक्टर नियति धवन ने मरीज़ों क़ो देखा व सचिन त्यागी व विनोद ने सहायता कि । यह शिविर अवेकनिंग इंडिया ,हर्ष Ent हॉस्पिटल, व नेहवाल क्लीनिक के सोजन्य से किया ।आज जब सब डॉक्टर टेलेफ़ोन पर सलाह दे रहे है वही डॉक्टर बी पी त्यागी opd के साथ साथ निशुल्क़ शिविर भी लगा रहे है ।शिविर में देखे गये सारे मरीज़ों को ऑपरेशन में ५०% छूट का प्रावधान है।
