ला रेजिडेंशिया सोसायटी में महिला पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया

ला रेजिडेंशिया सोसायटी में महिला पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में आवारा कुत्ते (Stray Dogs) निवासियों को अपना शिकार बनाते रहते हैं। सोसायटियों की सड़कों पर आवारा कुत्तों से पूरा शहर परेशान है। आए दिन खूंखार कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की ला रेजिडेंशिया सोसायटी (La Residencia Society) से। जहां पार्क में घूमने के लिए जा रही एक महिला पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि महिला ने हिम्मत से काम लिया और जैसे-तैसे उन कुत्तों को भगा दिया। महिला की निडरता के कारण ही कुत्ते महिला उसको नहीं काट पाए। इस घटना के बाद निवासियों में काफी नाराजगी है।

ला रेजिडेंशिया सोसायटी (La Residencia Society) की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सोसाइटी के पार्क में घूमने के लिए जा रही है। वह जैसे ही पार्क में प्रवेश करती है कुत्तों का झुंड उस पर हमला बोल देते हैं। कुत्तों के हमला करते ही महिला काफी डर जाती है और खुद को बचाने की काफी कोशिश करने लगती है। लेकिन कुत्ते लगातार उस पर हमला करने की कोशिश करते हैं। महिला हिम्मत से काम लेती है और उन कुत्तों को भगाने में सफल हो जाती है।

महिला पर कुत्तों के हमले का यह वीडियो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में नाराजगी है। निवासियों का कहना है कि अगर महिला ने हिम्मत नहीं दिखाई होती, तो कुत्ते उसको काटकर घायल भी कर सकते थे। लोगों का कहना है कि कुत्तों के आतंक को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी बनाई थी, जो कागजों में सिमट कर रह गई है.।

May be an image of dog

Crime