देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह को देविका गोल्ड होम्ज के प्रांगण में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोसाइटी के प्रेसिडेंट श्री अनुराग खरे जी ने बताया की हमारी सोसाइटी में परंपरा है की सोसाइटी के सम्मानित बुजुर्ग व्यक्तियों की मदद से छोटे बच्चों के द्वारा झंडा फहराया जाता है। इस परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री जनक राज कंबोज एवं राजेंद्र शाम्हियोंके के साथ मिलकर सोसाइटी के नन्हे मुन्नों ने झंडा फहराया। बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था रही और सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए।

इस उपलक्ष में टाटा प्ले फाइबर की ओर से एक ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन भी किया गया। जिसमें दिए गए गमले पर बच्चों द्वारा चित्रकारी करनी थी। विजेता बच्चों को टाटा प्ले फाइबर की तरफ से ट्रॉफी प्रदान की गई।

साथ ही समाज सेवी, नेफोमा के मुख्य सलाहकार एवम यू पी कल्चरल फोरम के अध्यक्ष श्री दीपक दूबे जी की ओर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को क्रमशः 1500, 1100, एवम 500 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और एक एक पौधा दिया गया। जिससे कि आगे आने वाली पीढ़ी वृक्षारोपण के महत्व को समझ सके और हर बच्चे को एक पौधे की जिम्मेदारी दी गई।

Delhi NCR