देविका गोल्ड होम्स में जल्द ही प्रारंभ होगी रजिस्ट्री बिल्डर ने जमा किया प्राधिकरण की बकाया धन राशि

देविका गोल्ड होम्स में जल्द ही प्रारंभ होगी रजिस्ट्री बिल्डर ने जमा किया प्राधिकरण की बकाया धन राशि

उच्च न्यायालय के फैसले के बाद प्राधिकरण की खबर से निवासियों में खुशी की लहर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में रजिस्ट्री अगले पंद्रह से बीस दिनों में प्रारंभ होगी , यह बात प्राधिकरण की प्रबंधक बिल्डर स्नेहलता ने सोसाइटी निवासी दीपक दूबे तथा नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान से मुलाकात के दौरान कही ।

नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दूबे ने कहा कि सोसाइटी 714 फ्लैट हैं जिसका पजेशन मिले हुए 6 वर्ष बीत चुके थे लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो रही थी, ऐसे में माननीय उच्च न्यायालय में हम लोगों ने याचिका डाली जिस पर उच्च न्यायालय ने प्राधिकरण को तीन माह के भीतर रजिस्ट्री का निर्देश दिया , ऐसे में बिल्डर द्वारा प्राधिकरण का पूरा बकाया चुकाना हम खरीददारों के लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने ने प्राधिकरण और सरकार से यह मांग भी रखी कि प्राधिकरण द्वारा सैंक्शन्ड प्रोजेक्ट में निवासियों को क्यों भटकना पड़ता है यदि प्राधिकरण और बिल्डर में कोई लेन देन बकाया हो तो ? यह बात प्राधिकरण को भी समझना चाहिए कि वह लोगों को मकान दे रहा है या तनाव क्योंकि फ्लैट खरीदने के बाद एक मध्यम वर्गीय परिवार कैसे विभागों और कोर्ट का चक्कर लगाए? इसकी जिम्मेदारी क्यों नहीं तय होती कि बिना पूर्ण भुगतान के कोई प्रोजेक्ट सेक्शन ही ना हो जिससे लाखों खरीददारों को इतनी परेशानी ना उठनी पड़े

अन्नू खान ने कहा कि यह प्रयासों की बड़ी जीत है, इससे लाखों घर खरीददार जो फ्लैट लेकर रजिस्ट्री को लेकर फंसे हुए हैं और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं उन्हें उम्मीद की एक नई किरण दिखाई पड़ी है

Delhi NCR